Tuesday, 10 December 2019

      महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस मनाया गया
आज दिनांक 10/12/2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ पंकज कुमार का विशेष व्याख्यान हुआ।उन्होंने छात्राओं को बताया कि  10 अक्टूबर को सम्पूर्ण विश्व मे मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है जिसको 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपनाया तथा 1950 में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।इसका उद्देश्य लोगों एक मानव होने के नाते अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा भेदभाव को मिटाना है।डॉ बृजभूषण जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों की प्रति सचेत रहना चाहिए।यदि हमारे साथ किसी भी तरह के मानवाधिकार का उल्लंघन होता है तो उसके विरुद्ध हम न्यायालय में जा सकते या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास शिकायत कर सकते है।अथवा राज्यस्तरीय मानवाधिकार आयोग को पत्राचार द्वारा सूचित कर उनकी सहायता प्राप्त कर अपने मानवीय अधिकारों को संरक्षित कर सकते है।छात्राओं ने रुचिपूर्वक वक्तव्यों को सुनकर अपनी एतद्विषयक जिज्ञासाएं प्रकट की जिनके समाधान डॉ पंकज चौधरी एवं डॉ बृजभूषण जी द्वारा प्रस्तुत किए गए।परीक्षा संबंधी अनेक व्यस्तताओं के बाबजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने की।संगोष्ठी का संचालन डॉ विनोद कुमार द्वारा किया गया।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।