Saturday, 14 December 2019

      महाविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया
आज दिनांक 14/12/2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में  ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में प्रवक्ता रसायन शास्त्र डॉ. विजेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस सन 1991 से मनाया जाता है।खाड़ी युद्ध के दौरान हुई ऊर्जा क्षय के बाद यह जरूरत महसूस की गई कि व्यापक मानवता व भविष्य की पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा का संरक्षण व संवर्धन अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि विकास की होड़ और बढ़ती मानवीय जरूरतों  की  पूर्ति के लिए प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों का अंधा धुंध दोहन हो रहा है जिसके कारण अब प्रकृति के पास अगले 50 वर्षों के लिए ही ऊर्जा स्रोत बचे हैं।उन्होंने कहा कि अब हमें वैकल्पिक ऊर्जा के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है।गांधी जी की उक्ति ' प्रकृति मनुष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती है पर लालच की नहीं' का उल्लेख करते हुए व्यक्तिगत स्तर पर ऊर्जा संरक्षण की जरूरत पर बल दिया।इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षणविषयक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग ग्रहण किया।डॉ बृजभूषण जी ने इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन देने के पश्चात् पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता छत्राओं के नामों की घोषणा की जिसमे प्रथम स्थान तहुरा बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर नीलम व रिया जैन संयुक्त रूप से रही।इसी भाँति संयुक्त रूप में इति जैन व सोबिया तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम का संयोजन डॉ विनोद कुमार द्वारा किया गया।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।