कांधला/5 दिसबर-
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कांधला शामली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का द्वितीय एक दिवसीय सामान्य शिविर दिनांक 5-12-2019 को आयोजित किया गया। इस शिविर के अंतर्गत शिविरार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु के नेतृत्व में, प्लास्टिक व पॉलीथिन की रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली निकाली।इस रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अतुल शर्मा ने रवाना किया।रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर मुहल्ला रायजादगान होते हुए सूरजकुंड शनि मंदिर से निकल कर हिन्दू इंटर कॉलेज के सामने से होते हुए वापस महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचा।इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर व आस पास के क्षेत्रों में श्रमदान करते हुए पॉलीथिन व प्लास्टिक की सफाई की।
श्रमदान के उपरान्त स्वल्पाहार का वितरण किया गया।शिविर के बौद्धिक सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में परिचर्चा व गोष्ठी का अयोजन किया गया।इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रवक्ता डॉ. बृजेश राठी ने कहा कि पर्यवारण को बचाने के लिए देश मे सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।आम लोगों को स्वयं ही आगे बढ़कर इसका उपयोग बन्द कर देना चाहिए।उन्होंने इसके 'रीयूज,रिड्यूस,रीसायकल' का सूत्र बताया।उनका कहना था कि प्लास्टिक तथा पॉलीथिन मनुष्यों के लिए घातक तो है ही साथ ही जलीय व स्थलीय जंतुओं के लिए भी घातक है।उन्होंने कहा कि रासेयो के माध्यम से इस विषय पर समाज में जागरूकता फैलाया जाना चाहिए। गोष्ठी में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा संध्या चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किये! संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु ने किया। इस अवसर तथा जागरूकता रैली में डॉ. ब्रजभूषण,सीमा सिंह,डॉ. पंकज चौधरी,डॉ रामायन राम इत्यादि उपस्थित रहे।