Tuesday, 3 December 2019

       एड्स दिवस पर छात्राओं को किया गया जागरूक
1 दिसम्बर को रविवासरीय अवकाश होने के कारण दिनांक 2/11/2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में एड्स दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डॉ ब्रिजेश राठी ने विशेष वक्तव्य देते हुए कहा कि एड्स एक ऐसी महामारी है जिसका कोई इलाज नहीं है।लेकिन भारत मे यौन संबंधों के नैतिकता से जुड़े होने के कारण एड्स से ग्रस्त लोगों की संख्या भारत मे बहुत कम है।फिर भी छात्राओं को इस विषय मे जागरूक रहने की आवश्यकता है।डॉ सीमा सिंह द्वारा  इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को एड्स के संक्रमण के कारण एवं बचाव के उपायों से परिचित कराया गया।इस अवसर पर रेंजर्स विभाग द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसका विषय था वर्तमान भारत मे एड्स की स्थिति।इस निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा नीलम सुपत्री श्री रोहतास प्रथम स्थान पर रही जबकि बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा संध्या चौहान सुपुत्री श्री सुशील कुमार द्वितीय स्थान पर रही तथा बी ए द्वितीय वर्ष की ही छात्रा उन्नति जैन सुपुत्री श्री संजीव जैन तृतीय स्थान पर रही।