Monday, 25 November 2019

          महाविद्यालय में खेल प्रतिभाएं सम्मानित

आज दिनांक 25/11/2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में इस वर्ष विश्वविद्यालय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित   विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त कर पदक दिलाने वाली छात्राओं के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समस्त शिक्षकगण  एवं छात्राएं  उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की  छात्रा युविका तोमर  दोहा एशियाई चैंपियंस शूटिंग की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर वापस लौटी और उसके तुरन्त बाद वह  फरीदाबाद में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ग्रहण करने चली गयी।उल्लेखनीय है कि इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय की ओर से राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला के क्रीड़ा प्रभारी व असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार को टीम का कोच नियुक्त कर भेजा गया था साथ ही महाविद्यालय की बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा युविका तोमर  विजयी दल की महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में सम्मिलित हुई ।ध्यातव्य है कि दिनांक 7/11/2019 से 9/11/2019 तक मेरठ कोलिज मेरठ में चल रही चोधरी चरण सिंह अन्तर महा विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा ने १०० मी बाधा दौड मे  द्वितीय  स्थान प्राप्त किया तथा ट्रिपल जंप में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रतियोगिता में  द्वितीय वर्ष की छात्रा कु शालू ने 400 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम तथा रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
दिनांक 11/11/2019 को अन्तरमहाविद्यालयी जूड़ो प्रतियोगिता में महाविद्यालय की ही छात्रा आंचल बी. ए. तृतीय वर्ष को 57 किग्रा. में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की विजेत्री छात्राओं ने पदक प्राप्त कर अपने शिक्षको एवं महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।भविष्य में ये  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उपलब्धि हासिल कर देश का नाम रौशन करेंगी।