Monday, 25 November 2019

                  कौमी एकता सप्ताह का समापन
आज दिनांक 25/11/2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में प्रतिदिन मनाया जा रहा कौमी एकता सप्ताह सम्पन्न हो गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 19/11/2019  को हुआ।प्रतिदिन पूर्वाह्ण में छात्राओं की नियमित कक्षाएँ होने के उपरान्त अपराह्न 2 बजे से कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।दिनांक 20/11/2019 को भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसका विषय था पंथनिरपेक्षता।इस प्रतियोगिता में इकरा प्रथम ।दिनांक 21/11/2019 को साम्प्रदायिक सद्भाव विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें साबिया प्रथम, रिया जैन द्वितीय  व इति जैन तृतीय स्थान स्थान पर रही।दिनांक 22/11/2019 को नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें नीलम प्रथम स्थान पर,इति जैन द्वितीय स्थान पर व उन्नति जैन तृतीय स्थान पर रही।दिनांक 23/11/2019 को कांधला कस्बे में सद्भावना रैली निकाली गयी जिसमें छात्राओं ने नारों का उद्घोष कर साम्प्रदायिक एवं जातीय सद्भावना का संदेश दिया।आज अन्तिम दिन इस कौमी एकता सप्ताह के समापन अवसर पर छात्राओं ने अपने विचार रखे।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने सभी छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर डॉ बृजभूषण ,डॉ विशाल कुमार,डॉ विजेन्द्र सिंह,डॉ बृजेश राठी,डॉ रामायन राम,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ पंकज चौधरी व हुमेरा उपस्थित हुए ।कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक साहित्यिक समिति के सहसंयोजक डॉ विनोद कुमार ने किया।राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।