Tuesday, 19 November 2019

                 कौमी एकता सप्ताह का शुभारंभ

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कांधला, में आज दिनांक 19-11-2019 को कौमी एकता सप्ताह का उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।आज से प्रारम्भ होकर दिनांक 25 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कौमी एकता सप्ताह के दौरान देश मे साम्प्रदायिक सद्भाव व राष्ट्रीय एकता को सुदृढ करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इसके तहत भाषण प्रतियोगिता,निबन्ध लेखन,पोस्टर लेखन,जनजागरुकता रैली व गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
        आज महाविद्यालय में कौमी एकता सप्ताह का विधिवत उदघाटन किया गया।महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित उदघाटन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में प्रवक्ता समाजशास्त्र डॉ. ब्रजभूषण ने उपस्थित छात्राओं व प्राध्यापकों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि भारत विश्व मे सबसे अनोखा राष्ट्र है जहां पर विभिन्न धर्मों,जातियों,भाषाओं,संस्कृतियों व खान पान की आदतों वाले लोग एक देश मे निवास करते हैं। भारत की विशेषता है- विविधता में एकता।इसी विविधता में एकता को समृद्ध करने के लिए कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है।उन्होंने उर्दू के प्रसिद्ध शायर इक़बाल के प्रसिद्ध तराना सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा कि पंक्ति 'कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी,सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा' को उद्धरित करते हुए कहा कि 800 वर्षों की गुलामी के बाद भी हमारा देश अपनी पुरानी सनातन परंपरा की ओर वापस जा रहा है।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अतुल शर्मा ने की।उन्होंने    छात्राओं से कौमी एकता सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
       मंचसंचालन करते हुए सांस्कृतिक साहित्यिक समिति के सहसंयोजक डॉ. विनोद कुमार ने सप्ताह के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा कौमी एकता सप्ताह मनाने के मूल में विद्यमान  विभिन्न आयामों से छत्राओं को परिचित कराया।इस अवसर पर डॉ. दीप्ति चौधरी,डॉ.सुनील कुमार,डॉ. बृजेश राठी,डॉ पंकज चौधरी,डॉ. सीमा सिंह,डॉ रामायन राम,डॉ प्रदीप कुमार,हुमेरा आदि उपस्थित रहे।