Tuesday, 24 September 2019

    राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर सम्पन्न
आज दिनांक 24/9/2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली) मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती दिवस के अवसर पर प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के प्रथम सत्र में छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया। जिसमें छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के तहत परिसर में सूखे पत्ते हटाकर क्यारियाँ तैयार की और पॉलीथिन न प्रयोग करने की शपथ ग्रहण की। कार्यकृम मे स्वयं सेविकाओं की भागीदारी पूर्ण रूप से रही। इसके उपरांत शिविर के द्वितीय सत्र मे छात्राओं एवं प्राध्यापको द्वारा बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्र निर्माण मे राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर एक समूह परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।सन्गोष्ठी में सभी स्वयं सेविकाओं ने अपने विचारों का आदान प्रदान किया। काजल, उज्जवल, शालू और संध्या चौहान ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि (शोले भी सर्द होंगे,होसलो मे फिर से उड़ान होगी, दुनिया सलामी देगी,कदमो में आसमा आएगा, एक दिन ऐसा आएगा की राष्टीय सेवा से ही विश्व गुरु अपना हिंदुस्तान होगा।)
इसके उपरांत ड़ॉ बृजेश राठी , ड़ॉ रामायण राम, ड़ॉ बृज भूषण जी का विशेष व्याख्यान हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती अंशु सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने शब्दो को विराम देते हुए कहा कि (लहरो को शांत देख कर ये मत समझना ,की समंदर मे रवानी नही है, जब भी उठेंगे तूफ़ान बन कर उठेंगे, अभी अभी तो हमने उठने की ठानी है।)मंच संचालन अंशु सिंह द्वारा किया गया  राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।