Wednesday, 18 September 2019

 छात्राओं ने किया सेवा एवं स्वच्छता दिवस का आयोजन
दिनांक 18/9/2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (2019-2020)  की स्वयंसेवी छात्राओं ने सेवा एवं स्वच्छ्ता दिवस का आयोजन किया। जिसमे महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने श्रमदान किया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने महाविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर की साफ़-सफाई मे सक्रिय  योगदान दिया तथा सेवा एवं स्वच्छ्ता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी छात्राओं ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में साक्षी सैनी(बी ए द्वितीय वर्ष)एवं सोबिया (बी ए तृतीय वर्ष)सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही जबकि द्वितीय स्थान  पर उन्नति जैन( बी ए द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान पर नीलम बी ए( तृतीय वर्ष)की छात्राएं रही। इस अवसर पर  प्राचार्य ड़ॉ अतुल शर्मा,ड़ॉ ब्रिजेश राठी,ड़ॉ विशाल कुमार,ड़ॉ दीप्ति चौधरी,तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की अधिकारी श्रीमती अंशु सिंह उपस्थित रहे।