रा. से. यो. शिविर का द्वितीय दिवस
आज दिनाँक 9-2-2019 को विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को प्रातः योगाभ्यास द्वारा शरीर में चुस्ती फुर्ती का संचार किया गया।शिविर को ईश वंदना एवं श्रेष्ठ विचार"मुझको नही तुमको" कुमारी रिया जैन के द्वारा आरम्भ किया गया।शिविर के पहले पहर में स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ अमरीश तोमर द्वारा विशेष व्याख्यान,विषय-"खसरा और रुबैला टीकाकरण की अनिवार्यता" प्रस्तुत किया गया।उन्होंने बस्ती की महिलाओं और छात्राओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य,प्रसूति के बाद होने वाली विभिन्न बीमारियों आदि के बारे में विस्तार से बताया।बस्ती की महिलाओं एवं छात्राओं ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को विस्तार से पूछा और विशेषज्ञा द्वारा निवारण किया गया।डॉ अमरीश तोमर जी ने छात्राओं को आवश्यक दवाइयों की भी जानकारी प्रदान की।शिविर के दूसरे पहर के अंतर्गत समूह परिचर्चा,विषय-"युवाओं के व्यवसाय का चुनाव स्वयं द्वारा या अभिभावक द्वारा" का आयोजन किया गया।इस बौद्धिक सत्र की विजयी छात्राएं- प्रथम स्थान कुमारी कोमल बी ए द्वितीय वर्ष,द्वितीय स्थान कुमारी रिया जैन बी ए प्रथम वर्ष,तृतीय स्थान कुमारी निशा बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।शिविर के अंतिम पहर में सभी छात्राओं ने मनोरंजन किया और शिविर का आनंद लिया।शिविर का अंत राष्ट्रगान के साथ किया गया।
आज दिनाँक 9-2-2019 को विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को प्रातः योगाभ्यास द्वारा शरीर में चुस्ती फुर्ती का संचार किया गया।शिविर को ईश वंदना एवं श्रेष्ठ विचार"मुझको नही तुमको" कुमारी रिया जैन के द्वारा आरम्भ किया गया।शिविर के पहले पहर में स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ अमरीश तोमर द्वारा विशेष व्याख्यान,विषय-"खसरा और रुबैला टीकाकरण की अनिवार्यता" प्रस्तुत किया गया।उन्होंने बस्ती की महिलाओं और छात्राओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य,प्रसूति के बाद होने वाली विभिन्न बीमारियों आदि के बारे में विस्तार से बताया।बस्ती की महिलाओं एवं छात्राओं ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को विस्तार से पूछा और विशेषज्ञा द्वारा निवारण किया गया।डॉ अमरीश तोमर जी ने छात्राओं को आवश्यक दवाइयों की भी जानकारी प्रदान की।शिविर के दूसरे पहर के अंतर्गत समूह परिचर्चा,विषय-"युवाओं के व्यवसाय का चुनाव स्वयं द्वारा या अभिभावक द्वारा" का आयोजन किया गया।इस बौद्धिक सत्र की विजयी छात्राएं- प्रथम स्थान कुमारी कोमल बी ए द्वितीय वर्ष,द्वितीय स्थान कुमारी रिया जैन बी ए प्रथम वर्ष,तृतीय स्थान कुमारी निशा बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।शिविर के अंतिम पहर में सभी छात्राओं ने मनोरंजन किया और शिविर का आनंद लिया।शिविर का अंत राष्ट्रगान के साथ किया गया।