Sunday, 10 February 2019

         रा से यो के विशेष शिविर का तृतीय दिवस
आज दिनाँक 10-2-2019 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का आरम्भ शारीरिक व्यायाम,प्रार्थना एवं आज के श्रेष्ठ विचार(जिंदगी में ऐसा कुछ करो कि काम दोनों का हो जाए, आंधियां भी चलती रहे और दीये भी जलते रहे )कुमारी स्वाति जैन के द्वारा रखकर किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का कर्तव्य है कि वह हर मनुष्य के साथ सदैव आदर,प्रेम व दया का भाव रखे।शिविर के पहले पहर में "बेटा बेटी एक समान" रैली का आयोजन किया गया।रैली हीरालाल शिव मंदिर(शिविर स्थल) से आरम्भ होकर मौहल्ला रायजादगान की बस्तियों में होती हुई "पढ़ी लिखी लड़की रौशनी घर की","बेटा बेटी एक समान शिक्षा से दोनों बनेंगे महान"जैसे नारों के साथ होती हुई वापिस अपने शिविर स्थल पर पहुँची।शिविर के दूसरे पहर (बौद्धिक सत्र) में कविता प्रस्तुति प्रतियोगिता "विषय-अन्धविश्वास" का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी नीलम बी ए द्वितीय वर्ष,द्वितीय स्थान कुमारी रिया जैन बी ए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान कुमारी रेनू बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया।छात्राओं में अपनी कविता के माध्यम से समाज में हो रहे अंधविश्वासों से बचने के लिए एवं समाज के लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया शिविर का अंत राष्ट्रीयगान से हुआ।