आज दिनाँक 8-2-2019 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हीरालाल शिवमन्दिर मौहल्ला रायजादगान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा जी, मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार,सह प्रबंधक बैंक शाखा (पंजाब नेशनल बैंक),समाजसेवी श्री विष्णु प्रकाश जी एवं श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।मंच संचालन डॉ विनोद कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।और अपनी शुभकामनाओं के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा समाज के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया।मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार जी ने अपने संबोधन में छात्राओं को बैंक योजनाओं एवं ई बैंकिंग के बारे में समाज में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह ने शिविर के सातों दिन होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।और राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर प्रकाश डाला।विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।इस प्रकार सभी की शुभकामनाओं के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर के दूसरे पहर में सम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें सभी छात्राओं को बस्ती के लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में तथ्य एकत्र किए गए तथा प्राप्त तथ्यों पर विचार विमर्श किया गया।सम्पर्क अभियान में छात्राओं द्वारा बस्ती के लोगो को पर्यावरण संरक्षित करने के बारे में ज्ञान दिया गया।जैसे पॉलीथिन का प्रयोग नही करना चाहिए।शिविर के अंतिम पहर में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ बृजेश राठी जी द्वारा विशेष व्याख्यान विषय पर्यावरण संरक्षण प्रस्तुत किया गया।उन्होंने अपने व्याख्यान में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए बहुत सारी उपयोगी बाते छात्राओं को बताई।उन्होंने कहा अगर मनुष्य अपने व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन करले तो भी हम बहुत हद तक अपनी ऊर्जा को संरक्षित कर सकते है।शिविर का अंत राष्ट्रगान से किया गया।
विज्ञप्ति