पंचदिवसीय रेंजर्स शिविर का समापन
आज दिनाँक 1-2-2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में रेंजर्स के पाँच दिवसीय शिविर के समापन समारोह के अंतर्गत मुख्य अतिथि डॉ चमन लाल,प्राचार्य विजयसिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अतुल शर्मा,प्राचार्य राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला ने की।अन्य अतिथियों के रूप में श्री मयंक शर्मा,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सहारनपुर मंडल,डॉ हीरा सिंह,जिला सचिव शामली ,डॉ योगेंद्र,प्राध्यापक राजकीय महाविद्यालय कैराना आदि रहे।पूरे सप्ताह प्रशिक्षक रही श्रीमती गीता रानी जिला संगठन गाइड कमिश्नर एवं श्री सुरेश कुमार,जिला ट्रेनिंग काउंसलर,शामली द्वारा दिए गए प्रशिक्षण का प्रदर्शन छात्राओं ने सुंदर पुल एवं टैंट निर्मित करके दिया।छात्राओं ने टैंट में ही बिना गैस चूल्हे के खाना पकाकर अपने अतिथियों का स्वागत किया।टैंट निर्माण प्रतियोगिता में नर्गिस टोली प्रथम,गुलाब टोली द्वितीय एवं सावित्रीबाई टोली तृतीय स्थान पर रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो में छात्राओं ने देशभक्ति गीत,नाटक कव्वाली आदि से सभी का मन मोह लिया।पूरे वर्ष रेंजर्स विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में स्वाति जैन,नीलम स्नेहा रही।डॉ चमन लाल जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं इस प्रशिक्षण के उपरांत अपना नाम देश एवं विदेश के स्तर पर रोशन करेगी।छात्राएं अपनी काबिलियत से कुछ भी प्राप्त कर सकती है।वे शिविर के उपरान्त विश्वविद्यालय समागम एवं राज्यपाल राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु प्रयास करेंगी ।जिला सचिव डॉ हीरा सिंह जी ने सभी प्रतिभागी रेंजर्स को बधाई दी एवं सभी छात्राओं की प्रशंसा की।अध्यक्षीय भाषण में डॉ अतुल शर्मा जी ने प्रशिक्षण शिविर में दीक्षा देने वाले प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए छात्राओं को बताया कि यह प्रशिक्षण जटिल समय एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाता है। डॉ विनोद कुमार द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया।रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी ने समस्त अतिथियों,प्राध्यापकों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त अभ्यागतों को स्मृति चिह्न भेंट किए।कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।राष्ट्रगीत के साथ शिविर सम्पन्न हुआ।
![]() |
पुल निरीक्षण के बाद टैन्ट निरीक्षण हेतु जाते हुए |
समापन कार्यक्रम
विज्ञप्ति