Thursday, 31 January 2019

                रेंजर्स शिविर का चतुर्थ दिवस
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज 31-1-2019 को पाँच दिवसीय शिविर के चौथे दिन कलर पार्टी द्वारा ध्वजारोहण के साथ शिविर का आरम्भ हुआ।ईश वंदना,ध्वजगीत के उपरांत समस्त शिविरार्थियों ने सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना की जिसमें गीता, कुरान बाइबिल एवं णमोकार मंत्र का पाठ किया गया।समसामायिक समस्याओं पर आधारित नाटक प्रतियोगिता में छात्राओं ने अशिक्षा,लैंगिक भेदभाव,बेटी बचाओ आदि विषय पर सुन्दर प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता में अंजली ग्रुप प्रथम,उन्नति ग्रुप द्वितीय एवं नर्गिस ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे।गाँठो एवं बंधन मॉडल प्रतियोगिता में नीलम बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रथम,आयशा रानी बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा द्वितीय एवं नर्गिस बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा तृतीय स्थान पर रही।आज इन प्रतियोगिताओ के उपरांत प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी द्वारा पुल एवं टैंट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।तथा पुल का मॉडल तैयार कराया गया।शिविर के चौथे दिन सभी छात्राओं में उत्साह रहा तथा उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए समूह में कार्य करने की भावना का विकास किया।प्राचार्य सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं के उत्साह एवं लगन की सराहना की तथा उन्हें बधाई दी।







विज्ञप्ति