गणतन्त्र दिवस समारोह
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 26-1-2019 को भारत के 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार के साथ प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।राष्ट्रीय गान के उपरान्त डॉ बृजभूषण जी ने उच्च शिक्षानिदेशक डॉ प्रीति गौतम का संदेश वाचन किया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।बी ए की छात्राएं कुमारी कौसर एवं परवीण ने सामूहिक देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो प्रस्तुत किया।शिवानी पंवार , शिवानी मित्तल,शिवानी रावल आदि छात्राओं ने भी अपने सुमधुर कंठ से गान कर शहीदों को स्मरण किया जबकि कोमल चौहान एवं रूबी चौहान ने भगतसिंह को स्मरण कराने वाली रागिनी प्रस्तुत की।शिवानी राठी ने संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं उसके आकार प्रकार के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये।छात्रा ने आजादी का अर्थ स्प्ष्ट करते हुए कहा हम युवाओं को आजादी का गहन अध्ययन एवं मूल अर्थ समझने की आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ विनोद कुमार ने गणतंत्र को अपने नियमों के रूप में परिभाषित किया तथा छात्राओं को अपने अन्दर महाविद्यालय समाज संविधान व देश के प्रति अपनत्व की भावना जागृत करने का संदेश दिया।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ बृज भूषण जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि हमे स्वतंत्रता जिम्मेदारियों के साथ मिली है।उन्होंने कहा असमानता लैंगिक भेदभाव आदि हमे दूर करना है और आपसी सौहार्द को भी वापस लाना है।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा जी ने अपने संबोधन में छात्राओं को अपने महाविद्यालय एवं राष्ट्र के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं ने श्रम दान कर महाविद्यालय परिसर को साफ़ एवं स्वच्छ बनाया।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्रमदान