Monday, 28 January 2019

इनडोर खेलों के साथ महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा                              समारोह का आग़ाज़

आज दिनांक 28-1-2019 को महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा समारोह के अंतर्गत इनडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते हुए कबड्डी की प्रतियोगिता कराई गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार जी ने छात्राओं को वार्षिक क्रीड़ा समारोह के सम्पूर्ण कार्यक्रम से अवगत कराया तथा बैडमिंटन एवं शतरंज के अन्तर्राष्ट्रीय नियमों की जानकारी देते हुए क्रीड़ाओं का आरम्भ कराया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने छात्राओं को खेल भावना के साथ खेलते हुए खेलों  से  पदक प्राप्ति के साथ साथ अपने मन का अनुरंजन भी उद्देश्य बताया।उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 एवं 23 दो दिन तक चली बैडमिंटन प्रतियोगिता में 30 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें उत्तम प्रदर्शन कर प्रियंका बी ए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर,नेहा बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर तथा बरखा बी ए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।इसी प्रकार उपर्युक्त दो दिनांकों में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में बी एस सी की छात्रा यशी गर्ग प्रथम स्थान पर तथा बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा लक्षिका द्वितीय स्थान पर रही जबकि स्वाति जैन एम ए की छात्रा ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।आज दिनांक 28-1-2019 को  कबड्डी  की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी ए प्रथम वर्ष की टीम ऋतु चौधरी की कप्तानी में विजेता रही जबकि बीए द्वितीय वर्ष की टीम को उपविजेता घोषित किया गया जिसकी कप्तान कोमल चौहान रही।


फाइनल मैच के लिए टॉस कराते प्राचार्य एवं क्रीड़ा प्रभारी








विज्ञप्ति