Tuesday, 29 January 2019

         पंचदिवसीय रेंजर्स शिविर का शुभारंभ
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 28-2-2019 को रेंजर्स विभाग के तत्वावधान में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ।प्रवेश निपुण एवं दक्षता बैज के इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया।प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा जी के द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड झंडा रोहण के साथ हुआ।ध्वज शिष्टाचार के उपरान्त प्रशिक्षक श्री मति गीता रानी (जिला संगठन गाइड कमिश्नर ) एवं श्री सुरेश कुमार( जिला ट्रेनिंग काउंसलर) के प्रशिक्षण में छात्राओं ने ईश वंदना स्काउट गाइड झंडा गीत का गायन किया।आज के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वागत रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी ने पौधा देकर दिया एवं प्राचार्य सहित समस्त महाविद्यालय प्राध्यापकों का ओपचारिक स्वागत रेंजर्स ने स्कार्फ़ पहनाकर किया।प्रशिक्षक ने बताया रेंजर्स में स्कार्फ़ को ही फूल माला बनाकर स्वागत किया जाता है।उद्घाटन समारोह में छात्राओं ने स्वागत गीत,कुलगीत आदि भी प्रस्तुत किया।प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने छात्राओं को टोली विधि स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास ,नियम,प्रतिज्ञा,बाये हाथ को मिलाना,सेल्यूट, चिन्ह,रेंजर्स वर्दी एवं आयु के अनुसार वर्गीकरण के विषय में प्रशिक्षण दिया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी प्रशिक्षक श्री मति गीता रानी श्री सुरेश कुमार महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृज भूषण,डॉ विशाल कुमार,डॉ विजेंद्र सिंह,डॉ विनोद कुमार,डॉ चन्दन कुमार,श्रीमती सीमा सिंह,डॉ बृजेश राठी, डॉ प्रदीप कुमार,श्रीमती अंशु उपस्थित रहे।कार्यक्रम में कार्यालय कर्मचारियों श्री अजय कुमार,श्री नफीस,श्री मुनव्वर,श्री कादिर,श्री विपिन,श्री संजीव आदि का पूर्ण सहयोग रहा।




विज्ञप्ति