राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनाँक 29-1-2019 को रेंजर्स के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा स्काउट गाइड ध्वज के पूर्ण ध्वज शिष्टाचार के साथ आरोहण के साथ हुआ।ध्वजारोहण के उपरांत कलर पार्टी एवं समस्त रेंजर्स द्वारा ध्वज को सलामी देने के साथ मार्च पास्ट की गयी।
प्रशिक्षक स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर श्री सुरेश कुमार जी द्वारा छात्राओं को बी पी 6 व्यायाम सिखाए गये।व्यायाम के बाद सभी छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ़ सफाई के साथ श्रम दान किया।भोजन मंत्र के साथ सभी छात्राओं ने भोजन किया।भोजन के उपरान्त प्रशिक्षक श्री मति गीता रानी जिला संगठन गाइड कमिश्नर ने छात्राओं को सीटी के संकेत,हाथ के संकेत,खोज के चिन्ह आदि का महत्व बताते हुए इनको विस्तार से बताया।इन चिन्हों का उपयोग समूह में काम करते हुए किया जाता है।हाइक, रैली एवं अन्य सामूहिक कार्यो में इन संकेतों का उपयोग किया जाता है। इसके उपरांत प्रशिक्षकों द्वारा लघु गाँठ,डॉक्टरी गाँठ,दोहरी गाँठ,खूंटा गाँठ, जुलाहा गाँठ, मछुआरा गाँठ, ध्रुव गाँठ आदि गाँठो एवं बंधनों का प्रशिक्षण दिया।ये सभी बंधन एवं गाँठे हमारे दैनिक कार्यो में उपयोग में आते है।इसके बाद राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।प्रशिक्षण में पूर्ण महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
प्रशिक्षक स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर श्री सुरेश कुमार जी द्वारा छात्राओं को बी पी 6 व्यायाम सिखाए गये।व्यायाम के बाद सभी छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ़ सफाई के साथ श्रम दान किया।भोजन मंत्र के साथ सभी छात्राओं ने भोजन किया।भोजन के उपरान्त प्रशिक्षक श्री मति गीता रानी जिला संगठन गाइड कमिश्नर ने छात्राओं को सीटी के संकेत,हाथ के संकेत,खोज के चिन्ह आदि का महत्व बताते हुए इनको विस्तार से बताया।इन चिन्हों का उपयोग समूह में काम करते हुए किया जाता है।हाइक, रैली एवं अन्य सामूहिक कार्यो में इन संकेतों का उपयोग किया जाता है। इसके उपरांत प्रशिक्षकों द्वारा लघु गाँठ,डॉक्टरी गाँठ,दोहरी गाँठ,खूंटा गाँठ, जुलाहा गाँठ, मछुआरा गाँठ, ध्रुव गाँठ आदि गाँठो एवं बंधनों का प्रशिक्षण दिया।ये सभी बंधन एवं गाँठे हमारे दैनिक कार्यो में उपयोग में आते है।इसके बाद राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।प्रशिक्षण में पूर्ण महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
विज्ञप्ति