आज दिनाँक 25-1-2019 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया गया।सर्वप्रथम महाविद्यालय की समस्त छात्राओ एवं प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय परिवार को प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलायी।इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेंजर्स की छात्राओं के साथ अन्य छात्राओं ने भी मतदाता जागरूकता रैली के कार्यक्रम में भाग लिया। रैली में छात्राओं ने ' सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो',भारत माता जी जय आदि नारे लगाते हुए पंजाब नेशनल बैंक से होते हुए स्थानक एवं जामा मस्जिद से घूमते हुए जनता में मतदान करने की जागरूकता फैलाई।आज राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया।जिसमें जन जागरूकता रैली के उपरान्त समस्त स्वयंसेविकाओ को जलपान वितरित किया गया।राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संयुक्त आयोजन पर रेंजर्स विभाग द्वारा बेटी विषय पर एक गीत प्रतियोगिता हुई जिसमें स्वाति जैन प्रथम,नीलम द्वितीय एवं स्नेहा तृतीय स्थान पर रही।लोकतंत्र हेतु मतदान की अनिवार्यता विषय पर भाषण प्रतियोगिता में कुमारी दीपा प्रथम,स्नेहा द्वितीय और स्वाति जैन तृतीय स्थान पर रही।महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मेरा सपना लेख प्रतियोगिता में शिवानी राठी प्रथम,एवं प्रिया चौहान द्वितीय स्थान पर रही।राष्ट्रीय बालिका दिवस विषय पर रंगोली प्रतियोगिता में अंजली सैनी प्रथम,आयशा द्वितीय,मुस्कान अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही।
साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में आयोजित "क्या बालक एवं बालिकाओं की परवरिश एक समान होनी चाहिए" विषय पर सामूहिक परिचर्चा में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमे प्रथम शिवानी,द्वितीय कोमल चौहान,तृतीय स्थान पर रिया जैन रही।समूह परिचर्चा का संयोजन कर रहे डॉ विनोद कुमार ने चर्चा का निष्कर्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि बालिकाओं को खाने पीने उठने बैठने खेलने पढ़ने के समान अधिकार होने चाहिए लेकिन समान अधिकार प्राप्ति के लिए प्रकृति प्रदत्त गुणों एवं परिस्थितियों की उपेक्षा करके समान परवरिश नहीं की जा सकती।विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के सपनों,अधिकारों एवं चुनोतियों का विस्तार में वर्णन करते हुए समस्त नागरिकों के लिए मतदान की अनिवार्यता पर विचार विमर्श किया।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में आयोजित "क्या बालक एवं बालिकाओं की परवरिश एक समान होनी चाहिए" विषय पर सामूहिक परिचर्चा में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमे प्रथम शिवानी,द्वितीय कोमल चौहान,तृतीय स्थान पर रिया जैन रही।समूह परिचर्चा का संयोजन कर रहे डॉ विनोद कुमार ने चर्चा का निष्कर्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि बालिकाओं को खाने पीने उठने बैठने खेलने पढ़ने के समान अधिकार होने चाहिए लेकिन समान अधिकार प्राप्ति के लिए प्रकृति प्रदत्त गुणों एवं परिस्थितियों की उपेक्षा करके समान परवरिश नहीं की जा सकती।विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के सपनों,अधिकारों एवं चुनोतियों का विस्तार में वर्णन करते हुए समस्त नागरिकों के लिए मतदान की अनिवार्यता पर विचार विमर्श किया।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
भाषण एवं सपना लेखन प्रतियोगिता
समूह चर्चा कराते संयोजक एवं शिक्षकगण
रंगोली प्रतियोगिता