'अंतर्नाद' युवा सप्ताह का समापन
आज दिनांक 19-1-2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में एक सप्ताह से चल रहा 'अंतर्नाद' युवामहोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती से लेकर आज समापन तक छात्राओं की प्रतिभा प्रदर्शन हेतु अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत आज सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।सामूहिक नृत्य में नीलम समूह ने प्रथम,नरगिश व शाहीन समूह ने संयुक्त रूप में द्वितीय तथा सबा समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जबकि सामूहिक गायन में स्वाति समूह प्रथम,कोमल समूह द्वितीय व सबा समूह तृतीय स्थान पर रहा।इसी प्रकार एकल नृत्यप्रतियोगिता में इन्दु प्रथम,काजल द्वितीय व बरखा तृतीय स्थान पर रहीं जबकि एकल गायन में निकिता ने प्रथम,ज्योति सैनी ने द्वितीय व कोमल चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजक रहे डॉ विनोद कुमार ने समापन भाषण देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद का साहित्य एवं विभिन्न स्थानों पर दिए गए भाषण युवाओं को अपनी संस्कृति सभ्यता एवं पूर्वजों पर गौरवान्वित होने की प्रेरणा देते हैं साथ ही वास्तविक हिन्दू दर्शन को समझते हुए भारतीय समाज को कुरीतियों से मुक्त करने का संदेश देते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ बृजभूषण जी ने छात्राओं के प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ये 'अंतर्नाद' युवा महोत्सव का मंच आपके अन्दर छिपी विभिन्न प्रतिभाओं के प्रकटीकरण हेतु उपलब्ध कराया गया था जिसमें हमने सफलता प्राप्त की और आपकी नृत्य,गायन,चित्रकारिता,वक्तृत्वकला व लेखन कला उभर कर सामने आयी।युवाशक्ति के परिचायक भरपूर मनोरंजन के साथ साथ आपके व्यक्तित्व का भी विकास हुआ।इस अवसर पर डॉ विजेन्द्र सिंह ,डॉ विशाल कुमार,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ सुनील कुमार,डॉ ब्रिजेश राठी,डॉ पंकज कुमार,डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ अंशू सिंह,डॉ सीमा सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक एवं कार्यक्रम की व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।कादिर,नफीस,मुनव्वर,विपिन,किशनलाल जी के सहयोग से संपूर्ण कार्यक्रम यथासमय समुचित प्रबंध पूर्वक प्रतिदिन उत्सवमय वातावरण में होता रहा।राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् व भारतमाता के जयघोष के साथ युवा सप्ताह सम्पन्न हुआ।![]() |
समापन अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ बृजभूषण |