Pages

Tuesday, 27 January 2026

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम एवं छात्राओं में जागरूकता

 आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश दिवस' के अवसर पर उत्तर प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति को समर्पित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों की परंपराओं को जीवंत करते हुए मनमोहक लोक नृत्य और लोक गायन की प्रस्तुति दीं। इसके पश्चात गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ अंकिता त्यागी ने सर्वाइकल  कैंसर की रोकथाम एवं छात्राओं में जागरूकता हेतु सर्वाइकल कैंसर पर विशेष व्याख्यान दिया।  जिसमे उन्होंने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण एवं बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वैक्सीन 9 से 14 वर्ष की आयु में दो खुराक में दी जाती है जबकि 15 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों को तीन खुराक में दी जाती है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सीमा सिंह ने  छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद द्वारा  सर्वाइकल कैंसर के बचाव हेतु निशुल्क एच पी वी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 इच्छुक छात्राएं अपने अभिभावक से स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर कराकर इस वैक्सीन को लगवा सकती है साथ ही उन्होने इस वैक्सीन के विषय में जानकारी दी कि यह हमारे शरीर में एंटीबॉडी बनाकर भविष्य की संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने छात्राओं को नियमित जांच करने एवं जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रोफेसर बृजभूषण ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्हें बालिकाओं अधिकारों एवं कर्तव्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर खादी ग्राम उद्योग, पंजोखरा, शामली एवं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कटाई प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। रेंजर्स विभाग द्वारा जागरूकता ही बचाव है: सर्वाइकल कैंसर को समझे, रोके विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान जुवेरिया पुत्री नसीम बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान ज़ैनब पुत्री नवाब बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान सुमन पुत्री श्री जयपाल  सिंह बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य द्वारा छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन महिला प्रकोष्ठ की संयोजका श्रीमती सीमा सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।