आज दिनाँक 20 जनवरी 2026 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं के लिए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए रचनात्मक पोस्टर प्रस्तुत किए। पोस्टऱ के माध्यम से छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करना, ट्रैफिक संकेत का सम्मान करना, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना एवं सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग की महत्व के विषय में जानकारी दी। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जुवेरिया पुत्री नसीम अहमद बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर सोनी पुत्री उमरदीन, एम ए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर महक पुत्री शाहिद बीए प्रथम वर्ष रही । प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ब्रिजेश राठी, श्रीमती सीमा सिंह एवं श्री अमित सिंह शामिल रहे। साथ ही सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जारा पुत्री नफ़ीस बी ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान जुवेरिया पुत्री नसीम अहमद बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान जैनब पुत्री नवाब बी ए तृतीय वर्ष प्राप्त किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब
के संयोजक डॉ श्याम बाबू एवं सहसंयोजक डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।









