Pages

Tuesday, 27 January 2026

77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को 77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजभूषण द्वारा राष्ट्रध्वजारोहण किया गया।ध्वजनमन के उपरांत समस्त उपस्थित महाविद्यालय परिवार के द्वारा राष्ट्रगान एवं झंडा गान का गायन पूर्ण गरिमा के साथ किया गया। समारोहिका डॉ नयना शर्मा द्वारा डॉ बी०एल० शर्मा (शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा) के संदेश का वाचन किया गया। सद्भावना कल्चरल क्लब के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं सायबा बीए प्रथम वर्ष, रिया बीए प्रथम वर्ष, तरन्नुम बीकॉम एवं तान्या बीकॉम प्रथम वर्ष ने देशभक्ति गीतों का गायन किया। महविश बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने देश की एकता और अखंडता पर भाषण प्रस्तुत किया। डॉ बृजेश कुमार राठी प्राध्यापक (वनस्पति विज्ञान) ने भारत का लोकतंत्र पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया की भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को इसलिए लागू किया गया क्योंकि 26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी। इस ऐतिहासिक दिन की स्मृति को सम्मान देने हेतु संविधान लागू करने के लिए 26 जनवरी की तिथि चुनी गई। इसी दिन से भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना और नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व का अधिकार प्राप्त हुआ। इसलिए हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रमो के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बृजभूषण जी ने अपने संबोधन में छात्राओं को भारत की अखंडता को लेकर कहा की हमारी राष्ट्रीय एकता, विविधता और संविधान में निहित मूल्यों पर आधारित है। आपसी भाईचारा, समानता और देशभक्ति की भावना से ही भारत की अखंडता सदैव सुदृढ़ बनी रहती है उन्होंने यह भी बताया कि भारत न तो द्विध्रुवीय (बाइपोलर) और न ही एकध्रुवीय (सिंगल पोलर) व्यवस्था का समर्थक है, बल्कि बहुध्रुवीय (मल्टीपोलर) विश्व का पक्षधर है। कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा पर शपथ कराई गई। प्राचार्य प्रो बृजभूषण जी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत श्रमदान कराया गया। इसके साथ ही वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के द्वितीय चरण के उपलक्ष में कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से छात्राओं एवं प्राध्यापक गण द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन से से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व शिक्षणोत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सद्भावना कल्चरल क्लब की समारोहीका डॉ नयना शर्मा के द्वारा किया गया।