Pages

Friday, 30 January 2026

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन

 आज दिनाँक 30.01.2026 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम एकदिवसीय शिविर का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत 'उठे समाज के लिए उठें-उठें, जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे-जगे' से हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने छात्राओं को  व्यायाम एवं योग के द्वारा अपने तन और मन को कैसे स्वस्थ रखें इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात छात्राओं ने शिविर स्थल के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें छात्राओं ने शिविर स्थल के घास की कटाई,कूड़े की सफाई एवं नालियों की गंदगी को साफ किया। शिविर के दूसरे  बोधात्मक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित विषय ' कौशल विकास हेतु युवा' को केंद्र में रखते हुए गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं उसके द्वारा युवाओं में कौशल विकास कैसे किया जाए इसपर एक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य स्वयंसेविकाओं में सेवा भाव जगाना है। जिससे युवा आगे आकर देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दे सकें। निःस्वार्थ भाव से सेवा कर संस्था,समाज एवं देश का उत्थान ही इसका प्रमुख उद्देश्य है। शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण, संस्कृति आदि को लेकर युवाओं में एक जागरुकता होनी चाहिए। स्वयंसेविकाओं को बस्ती में जाकर लोगों को विशेषकर महिलाओं को घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य की जानकारी किसी विषय विशेषज्ञों को बुलाकर देनी चाहिए एवं स्वयं को भी उससे लाभान्वित होना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की संक्षिप्त जानकारी दी। शिविर का समापन सड़क सुरक्षा शपथ के द्वारा किया गया। प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।