Thursday, 13 November 2025

अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन

आज दिनांक 13 नवंबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में  माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय (12 नवम्बर 2025 से 13 नवम्बर 2025 ) अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में श्री राम कॉलेज मुज्जफरनगर, वी एस पी राजकीय  पी जी कॉलेज कैराना, गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन,एस डी कॉलेज मुज्जफरनगर एवं ओ एस जी एस रामचन्द्र इंस्टिट्यूट भाज्जू के प्रतिभागियों ने ट्रायल दिया। डॉ विनोद कुमार एसोसिएट प्रोफेसर(संस्कृत विभाग) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज, इस समापन समारोह के विशेष अतिथि रहे। राजकीय महाविद्यालय देवबंद के डॉ गौरव बालियान, ऑब्ज़र्वर के रूप में उपस्थित रहे एवं नमन,अजय व फ़ैज़ल ऑफिशियल रहे। प्रतियोगिता के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अध्यक्ष ने अपने संबोधन में विजयी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल में खिलाड़ियों के प्रतिभाग का महत्व होता है। उन्होंने कहा कि सभी ने खेल भावना से प्रतिभाग कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाओं व बधाई के साथ उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनायें दीं। विशेष अतिथि डॉ विनोद कुमार एवं पर्यवेक्षक डॉ गौरव बालियान ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विशेष अतिथि,पर्यवेक्षक, निर्णायक मंडल एवं सहयोगी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ0 प्रदीप कुमार ने सभी ऑफिसियल्स, ऑब्जर्वर, मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व प्राचार्य, उपस्थित अतिथिगणों, खिलाड़ियों एवं समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों का प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण,प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित रहे।