आज दिनांक 12 नवंबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की दो दिवसीय 12- 13 नवंबर 2025 अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता दिनांक का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजयपाल, बुढ़ाना शुगरमिल रहे जोकि अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाडी भी रह चुके हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विनोद कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, संस्कृत विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज रहे। मॉ शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा नियुक्त राजकीय महाविद्यालय देवबंद के डॉ गौरव बालियान पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करते हुए अनेक अवसर प्रदान कर रही है कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजभूषण ने छात्राओं को शुभाशीष देते हुए कहा कि हमें खेल भावना के साथ ही प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए तथा प्रतियोगिता में विजयी होने से ज्यादा प्रतिभाग करने का महत्व होता है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दी। महिला वर्ग में गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन, श्री राम कॉलेज मुज़फ़्फ़रनगर, वी एस पी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना, शामली एवं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर प्रदीप कुमार रहे। श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर और राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली के मध्य फाइनल मुकाबले में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की टीम ने विजयी टीम के रूप में प्रथम स्थान तथा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।










