आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर्स विभाग, मिशन शक्ति फेज़ 5 एवं सद्भावना कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जुवेरिया पुत्री नसीम बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर सुमन पुत्री श्री जयपाल सिंह बी ए तृतीय वर्ष एवं शाहीन पुत्री मेहताब बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर तरन्नुम चौधरी पुत्री मिन्ना बीकॉम द्वितीय वर्ष एवं जैनब रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नयना शर्मा, डॉ लक्ष्मी गौतम डॉ श्याम बाबू एवं डॉ अंकिता त्यागी उपस्थित रहे। एक अन्य कार्यक्रम में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता दिनांक 15 व 16 अक्टूबर, 2025 वी वी पी जी कॉलेज शामली में आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय की शगुन चौहान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। महाविद्यालय में पहुंचने पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने विजयी छात्रा को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किया।




