Friday, 17 October 2025

नशा मुक्ति अभियान में महिलाओं की भूमिका

 आज दिनाँक 17 अक्टूबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर माहाविद्यालय, कांधला, शामली  में मिशन शक्ति फेज 5, सदभावना कल्चरल क्लब, रेंजर्स विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में "नशा मुक्ति अभियान में महिलाओं की भूमिका" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर सुमन पुत्री जयपाल सिंह बी ए द्वितीय वर्ष, मुस्कान पुत्री श्री रविंद्र सिंह, बी ए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर मेहविश पुत्री हाजी शाहिद तथा जुवेरिया पुत्री नसीम, बी ए तृतीय वर्ष रही। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सीमा सिंह, डॉ नयना शर्मा, डॉ श्याम बाबू एवं डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।