आज दिनाँक 11 अक्टूबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत डॉ अंकिता त्यागी ने " स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं का योगदान " विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। डॉ अंकिता त्यागी ने स्वतंत्रता आंदोलन में सम्मिलित भारतीय वीरांगनाओं के साहस और योगदान को रेखांकित किया, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और अन्य क्षेत्रों में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही छात्राओं को बताया कि कैसे रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं ने युद्ध के मैदान में अपनी वीरता, बलिदान और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। 'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर श्याम बाबू ने अपने संबोधन में कहा कि इस दिवस का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूकता फैलाना है। दुनिया के कई हिस्सों में आज भी बेटियों को शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि बेटियों को बराबर सम्मान, अवसर और स्वतंत्रता मिले, ऐसी जागरूकता समाज में फैलाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।