Tuesday, 14 October 2025

मिशन शक्ति 5.0 एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली

 आज दिनाँक 14 अक्टूबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति 5.0 एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली महाविद्यालय से निकल कर रायजादगान मोहल्ले तक गयी। छात्राओं ने नशा मुक्ति संबंधित नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा छात्राओं के समूह ने शराब एवं धूम्रपान से सम्बंधित होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान के प्रति मोहल्ले के लोगों में जागरूकता फैलायी।इस अवसर पर डॉ सीमा सिंह, डॉ श्याम बाबू, डॉ अंकिता त्यागी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।