आज दिनांक 16.09.2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला, शामली के वनस्पति विज्ञान विभाग में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभाग प्रभारी डॉ ब्रिजेश कुमार राठी ने छात्राओं को ओजोन परत के महत्व तथा उसके संरक्षण संबंधित विभिन्न पहलुओं के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को ओजोन परत की संरचना, ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले विभिन्न रसायन, ओजोन परत को बचाने हेतु आयोजित किए गए विभिन्न कन्वेंशन व प्रोटोकॉल तथा ओज़ोन परत के संरक्षण हेतु विश्व स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से अवगत करते हुए छात्रों से प्लास्टिक के प्रयोग न करने वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की गई। इस अवसर पर ओजोन परत के महत्व व संरक्षण के उपाय के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।