Wednesday, 26 March 2025

महिला स्वास्थ्य जागरूकता के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 आज दिनाँक 20.03.2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महिला स्वास्थ्य जागरूकता के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मधु एवं उनके समूह द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गयी। डॉ मधु ने

छात्राओं को सर्वाइकल, शुगर, थायराइड संबंधी बीमारियों से बचाव हेतु प्रारंभिक जानकारी दी। डॉ मधु की सहयोगी पिंकी ने छात्राओं को माहवारी सम्बन्धी समस्याओं से होने वाली बीमारियों के विषय में जागरूक किया तथा उनसे रोकथाम हेतु स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया। महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में डॉ दीप्ति चौधरी, डॉ लक्ष्मी गौतम एवं एन एस एस की समस्त स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।