राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला, शामली में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक परिषद् द्वारा जयंती मनाई गई। जिसमें महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित किए गए ।
Tuesday, 7 October 2025
Thursday, 2 October 2025
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, शामली में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजभूषण जी ने महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी व राष्ट्रगान का गायन किया। तत्पश्चात प्राचार्य व प्राध्यापकगणों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इसके पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रारंभ सर्वधर्म प्रार्थना से किया गया तत्पश्चात छात्राओं मुस्कान, महवीश, अर्शी, प्रिंसी, जैनब द्वारा गीत व भाषण के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन एवं उनके आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को रेखांकित किया।
डॉ ब्रिजेश कुमार राठी ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन व राष्ट्र निर्माण मे उनके योगदान के विषय में बताया। उन्होंने सत्याग्रह, स्वराज, सर्वोदय व शिक्षा, स्वास्थ्य , स्वच्छता आदि विषयों पर गांधी जी के विचारों से छात्राओं को अवगत कराया। डॉ पंकज चौधरी द्वारा आजादी की लड़ाई में गांधी जी के समग्र योगदान को रेखांकित किया गया व श्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन की प्रमुख घटनाओं व उनके विचारों से छात्राओं को परिचित कराया। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतीय संविधान में सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण व लैंगिक समानता से संबंधित अनुच्छेदों व उपबंधों आदि के सम्बन्ध में छात्राओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजभूषण द्वारा छात्राओं को महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन, विचार व सिद्धांतों से प्रेरणा लेते हुए उन्हें अपने जीवन में अंगीकार करने की अपील की। उन्होंने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री अपनी सादगी, ईमानदारी व नेतृत्व क्षमता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्राचार्य महोदय ने संविधान में वर्णित प्रस्तावना,मौलिक कर्तव्य, अधिकार, संविधान संशोधन आदि के बारे मे छात्राओं को विस्तार से अवगत कराते हुए, छात्राओं को संविधान की मूल भावना का सदैव सम्मान करने की अपील की।
गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय संविधान के अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्य, अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, संविधान संशोधन की प्रक्रिया आदि से संबंधित विषयों पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग़ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सुमन बी ए तृतीय वर्ष ने प्रथम, सलोनी सैनी बी ए प्रथम वर्ष ने द्वितीय तथा मुस्कान बी ए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गांधी जयंती के अवसर पर ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की "इक्यावन कविताओं के संग्रह" का काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की इक्यावन कविताओं के संग्रह की प्रमुख कविताओं का काव्य पाठ किया। उक्त प्रतियोगिता में मुकान बी ए तृतीय वर्ष ने प्रथम, प्रिंसी सैनी बी एस सी द्वितीय वर्ष व सलोनी बी ए प्रथम वर्ष ने संयुक रूप से द्वितीय स्थान तथा महवीश बी ए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में गांधीजी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा स्वच्छ्ता शपथ एवं महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान के तहत श्रमदान किया तथा इसके साथ ही "स्वच्छ्ता ही सेवा" पखवाड़े का आज समापन हुआ।
संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद तथा सद्भावना कल्चरल क्लब के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापकों के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना व रेंजर्स की छात्राएं भी उपस्थित रही।
स्वच्छ्ता एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया
आज दिनाँक 29 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में "स्वच्छ उत्सव" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान एवं 'मिशन शक्ति 5.0' के तहत घर- घर जा के स्वच्छ्ता एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। स्वच्छता जन जागरूकता एवं महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सीमा सिंह के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
Saturday, 27 September 2025
मिशन शक्ति' के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनाँक 27 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में "स्वच्छ उत्सव" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान एवं 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका विषय "स्वच्छ्ता में महिलाओं की भागीदारी " था। जिसमें छात्राओं ने चित्रों, प्रतीकों एवं बिम्बों के माध्यम से महिलाओं की स्वच्छता विषयक दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कन समूह, द्वितीय स्थान सादिया समूह एवं तृतीय स्थान तरन्नुम समूह ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू ,महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सीमा सिंह एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
Friday, 26 September 2025
स्वच्छ उत्सव" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत निबिंध प्रतियोगिता
आज दिनाँक 26 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में "स्वच्छ उत्सव" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत निबिंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका विषय " महात्मा गांधी की स्वच्छता विषयक दृष्टि " था। जिसमें छात्राओं ने निबंध माध्यम से महात्मा गांधी स्वच्छता विषयक दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कन पुत्री रविन्द्र सिंह बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान मानसी पुत्री सतीश सैनी बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान महविश पुत्री हाजी शाहिद बी ए तृतीय वर्ष रहीं। एक अन्य कार्यक्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सीमा सिंह ने छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सीमा सिंह के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
Thursday, 25 September 2025
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर
आज दिनाँक 25 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में " एक दिन,एक घंटा, एक साथ" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं उसके आस-पास साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। एक अन्य कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्राचार्य प्रो.बृज भूषण ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचार से प्रेरित "एकात्म मानववाद का सिद्धांत" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जुवेरिया पुत्री नसीम बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान महक पुत्री शाहिद बी ए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान अफ्शा पुत्री मो.महफूज बी ए तृतीय वर्ष रहीं। स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू एवं सद्भावना कल्चरल क्लब की संयोजिका डॉ नयना शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।