आज दिनाँक 10.10.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने अपने अभिभावकों एवं परिवारजनों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के प्रति घर घर जा के पोस्टर व नारों के माध्यम से जागरूक किया। यह संदेश दिया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करते हुए समाज को जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब व एन एस एस तथा रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।