Thursday, 7 November 2024

महाविद्यालय प्रांगण मे स्वच्छता अभियान चलाया गया

 आज दिनांक 6.11.2024 को राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में मिशन शक्ति फेस 5, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स  विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय प्रांगण मे स्वच्छता अभियान चलाया गया।  महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई करने का उद्देश्य यह था कि साफ-सुथरा महाविद्यालय परिसर आदर्श शिक्षण वातावरण प्रदान करता है और स्वच्छ शिक्षण वातावरण के साथ, उन्हें कॉलेज के संसाधनों का पूरी क्षमता से उपयोग करने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है।साथ ही महिलाओं के व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं हाइजीन के संबंध में व्याख्यान आयोजित किया गया। मिशन शक्ति नोडल अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग है जो हमें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक भलाई को बनाए रखने में मदद करती हैं इसी के साथ महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. अंकिता त्यागी ने बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है । हमें व्यक्तिगत स्वच्छता से जुड़ी आदतें अपनानी चाहिए। इससे बैक्टीरिया, वायरस और बीमारियों को दूर रखने में मदद मिलेगी। साथ ही हम गंदगी ना फैलाकर और दूसरों को गंदगी न फैलाने का संदेश देकर स्वच्छता बनाए रख सकते हैं ।