Thursday, 7 November 2024

मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत "महिलाओं के अधिकार एवं सशक्तिकरण"पर विशेष व्याख्यान

 आज दिनांक 4.11.2024 को राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत "महिलाओं के अधिकार एवं सशक्तिकरण"पर विशेष व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।विशेष व्याख्यान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पंकज चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने छात्रोंओ को बताया कि सरकार ने न सिर्फ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया है बल्कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए कई अधिकारों को मजबूती से लागू किया है । उन्होंने छात्रोंओ को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं और लड़कियों को अभी भी लिंग और लिंग के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। लैंगिक असमानता कई समस्याओं का आधार है जो महिलाओं और लड़कियों को असमान रूप से प्रभावित करती हैं, जैसे घरेलू और यौन हिंसा, कम वेतन, शिक्षा और अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवा। इसी से संबंधित उन्होंने बहुत से महिला अधिकारों  को विस्तार से बताया। इसी क्रम में  महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने  छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की 

हमारे समाज में महिलाएं शक्ति व समृद्धि का प्रतीक है अतः महिलाओं को अपने अधिकारों को समझते हुए आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब बालिकाएं अपने अधिकारों के प्रति सशक्त होंगी तभी नारी शक्ति का वास्तविक सशक्तिकरण होगा । कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति नोडल अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह एवं डॉ.अंकित त्यागी द्वारा किया गया