Thursday, 5 September 2024

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

 4 सितंबर 2014 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर गृह विज्ञान विभाग द्वारा बीए गृह विज्ञान द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में  छात्राओं ने  बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयशा पुत्री श्री रईस एवं तहरीन पुत्री श्री अमीर अहमद, द्वितीय स्थान पर अफ़्शा पुत्री मोहम्मद महफूज अंजलि पुत्री श्री बृजपाल रहे। प्रतियोगिता में गृह विज्ञान विभाग विभाग अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह तथा डॉ नयना शर्मा एवं डॉक्टर लक्ष्मी गौतम उपस्थित रहे प्रतियोगिता का आयोजन डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया । साथ ही कार्यक्रम के दूसरे पहर में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डॉ संगीता तोमर असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान, मॉडल डिग्री कॉलेज अरनिया,बुलंदशहर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए "भोजन और भावनाओं के बीच संबंध" विषय पर  विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किस तरह से भोजन हमारी भावनाओं से प्रभावित होता है हमारी भावनाएं जिस तरह की होती है हम उसी तरह से अपने भोजन का चुनाव करते हैं अक्सर देखा जाता है की उदासी तनाव या डर में मीठा चॉकलेट चिप्स आदि भोजन का चुनाव करते हैं गुस्सा जल्दी और डर में किया गया  भोजन हमें पूर्ण पोषण नहीं देता है आगे हमने बताया भावनाओं के अनुसार हमारे भोजन को चार भागों में बांटा गया है ईंधन भोजन, मजेदार भोजन,कोहरा भोजन और तूफान भोजन | कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ.बृजभूषण जी ने हित भूख, मित भूख एवं रित भूख के विषय में छात्राओं को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति शरीर के लिए हितकारी भोजन ले, भूख से कम खाए और मौसम के अनुसार ही भोजन करें, वह व्यक्ति ही स्वस्थ रह सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय  के अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ दीप्ति चौधरी  एवं गृह विज्ञान विभाग की समस्त प्राध्यापिका डॉ नयना शर्मा, डॉ लक्ष्मी गौतम एवं डॉ अंकिता त्यागी उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह द्वारा किया गया ।