Wednesday, 7 August 2024

द अप्रेल डिजाइनिंग एवं स्टार्टअप सेल के अंतर्गत छात्राओं द्वारा स्व निर्मित ड्रेस एवं परिधान का प्रदर्शन

 आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में वोकेशनल कोर्स  द अप्रेल डिजाइनिंग एवं स्टार्टअप सेल के अंतर्गत छात्राओं द्वारा  स्व निर्मित ड्रेस एवं परिधान का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें भविष्य में इसे उद्यमिता के रूप में प्रारंभ करने के लिए छात्रॉओं को प्रेरित किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आप अपने भविष्य में सिर्फ पढ़ने पढ़ाई से ही सफल नहीं हो सकते अगर आप कोई वोकेशनल कोर्स को अच्छे से समझेंगे तो इसको एक रोजगार का अवसर पा सकते हैं । महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ अंकिता त्यागी,  डॉ सीमा सिंह, डॉ नयना शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का आयोजन डॉ नयना शर्मा द्वारा किया गया|