आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में एन एन एस व रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी के निर्देशन में छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गई। इसके बाद छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया । रैली का आयोजन डॉ अंकिता त्यागी, रेंजर्स प्रभारी तथा डॉ नयना शर्मा, सदस्य,राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने खाना पीना छोड़ दो सबसे पहले वोट दो तथा जैसा कुछ नहीं वोट ज़रूर डालेंगे हम आदि जैसे नारों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण, वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ ब्रिजेश राठी तथा राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ पंकज चौधरी उपस्थित रहे।