Saturday, 5 August 2023

निबंध लेखन" प्रतियोगिता

 आज दिनांक 27.07.2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक 'सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में  "निबंध लेखन" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने " सड़क सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी" विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचारों को निबंध के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में सीमा को प्रथम, अलीबा व चंचल गर्ग को द्वितीय तथा अक्सा व खुशी को तृतीय स्थान की विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे  रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ श्याम बाबू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वह अपने घर, परिवार व समाज को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करे और स्वयं यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करे।