Saturday, 5 August 2023

सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम से संबंधित आकर्षक रंगोलियां

 आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब द्वारा "सड़क सुरक्षा हमारी रक्षा" प्रकरण पर रंगोली  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में  छात्राओं ने  सुंदर एवं सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम से संबंधित   आकर्षक रंगोलियां बनाई । प्रतियोगिता को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ बृजभूषण, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, डॉ प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं डॉ नयना शर्मा, प्रवक्ता, गृह विज्ञान रहे ।  रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर  शाहीन पुत्री श्री शौकत अली एवं सीमा पुत्री मोहम्मद इरशाद  बी  ए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर अंशिका सैनी  पुत्री श्री बिजेंद्र सैनी एवं स्नेहा  पुत्री श्री कालूराम बी ए चतुर्थ सेमेस्टर तथा शीबा पुत्री श्री अनीश एवं तबस्सुम पुत्री श्री हारून जंग बी ए चतुर्थ सेमेस्टर रहीं ।  प्रतियोगिता का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब की  सहसंयोजिका डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया ।