आज दिनांक 15-04-2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत सलाद सज्जा प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रमोद कुमारी महोदया ने की। उक्त प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीमा पुत्री मोहम्मद इर्शाद ने प्रथम स्थान, नगमा पुत्री मुस्तकिन ने द्वितीय स्थान , अजका पुत्री सऊद बेग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोफेसर डॉक्टर सीमा रानी, विभागाध्यक्ष मुन्ना लाल जय प्रकाश खेमका कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सहारनपुर ने छात्राओं को भोजन में सलाद के महत्व एवं गुणवत्ता से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।
प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य महोदया ने छात्राओं के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सीमा रानी, श्रीमती सीमा सिंह वह डॉ अंकिता त्यागी रही। प्रतियोगिता का संचालन गृह विज्ञान विभाग की डॉ नयना शर्मा एवं डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा किया गया।