राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 20 नवंबर 2021 को महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 'अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनका शोषण किसी भी रूप में नहीं किया जाना चाहिए। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज एवं सरकार के द्वारा पढ़ाई लिखाई के अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। माता-पिता को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को बाल श्रम में ना लगाकर एक बेहतर एवं अच्छा नागरिक बनाने का प्रयास करें। हमारे संविधान में भी 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के द्वारा श्रम कराने की अनुमति नहीं दी गई है। कार्यक्रम का संचालन कर रही महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा बताया गया कि दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों में 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है। सबसे पहले सन 1954 में 20 नवंबर को इस सार्वभौमिक बाल दिवस के रूप में मनाया गया था। इस दिन को बाल अधिकारों को समर्पित दिन के रूप में मनाया गया था। इन अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार जीवन जीने का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और विकास का अधिकार माने जाते हैं।
साथ ही आज मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत 'बालिका हेल्थ क्लब' द्वारा 'पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता' विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। छात्राओं ने सुंदर रंगोली के माध्यम से पोषण,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की तनु पवार काजल आंचल समूह, द्वितीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की साक्षी व बी. ए. प्रथम वर्ष ईशा समूह एवं तृतीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की तहूरा रेशु व नौरीन समूह रहा। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ विशाल कुमार, डॉ दीप्ति चौधरी और डॉक्टर नयना शर्मा ने की। बालिका हैल्थ क्लब संयोजिका डॉ अंकिता त्यागी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनको भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के द्वारा जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद के अंतर्गत मनाए जा रहे "कौमी एकता सप्ताह" में डॉ नयना शर्मा के निर्देशन में "कौमी एकता की अवधारणा" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इसके निर्णायक मंडल डॉ बृजभूषण, डॉ बृजेंद्र राठी एवं डॉ लक्ष्मी गौतम के निर्णयानुसार प्रथम स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा हिना, द्वितीय स्थान पर एम. ए. प्रथम सेमेस्टर की कोमल चौहान तथा तृतीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की तनु पवार रही|
दिनांक 18 नवंबर 2021 को स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी गौतम के द्वारा 'मतदाता जागरूकता' पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम स्थान एकता सैनी बी.ए. द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान शिवानी वर्मा बी.ए. तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान आरती उपाध्याय बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को कौमी एकता के विषय से अवगत कराया|