राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 'मेरा सपना' विषय पर आयोजित लेख प्रतियोगिता में लेखों के प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान पर नौरीन बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से कनक गुप्ता बीए प्रथम वर्ष एवम् तहुरा अंजुम बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से काजल जैन बी.ए. तृतीय वर्ष और महविश सैफी बी.ए. द्वितीय वर्ष रही।
'नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वालंबन' विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर साक्षी सैनी बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कनक गुप्ता व तहूरा अंजुम बी.ए. संयुक्त रूप से तथा तृतीय स्थान पर काजल जैन बी.ए. तृतीय वर्ष रहीं। महाविद्यालय के रेंजर्स विभाग की ओर से 'लडकियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अधिकारों से संबंधित कानून 'की थीम पर चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान पर महाविश सैफी बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर खुशबु बी.ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर आरती उपाध्याय बी.ए. द्वितीय वर्ष रहीं।
इसके अतिरिक्त आज महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की ओर से 'उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस' के कार्यक्रम के तहत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डा. पंकज चौधरी ने मुख्य वक्ता के रूप मे संबोधित किया। इसमे उन्होंने उत्तर प्रदेश की विविधता के विषय में बताया। उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है साथ ही राजनैतिक रूप से भी महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुआ था तबसे हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। संयोजन व संचालन महिला प्रकोष्ठ व रेंजर्स प्रभारी डा. दीप्ति चौधरी ने किया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डा बृजेश राठी, डा रामायन राम व श्रीमती अंशु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महिला सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ समस्त महाविद्यालय परिवार के द्वारा ली गई।