●राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आयोजित हुआ 74वां स्वतंत्रता दिवस।
● प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने झंडा रोहण किया।
● ज़ूम ऐप के जरिए छात्राओं को स्वतंत्रता का महत्व बताया गया।छात्राओं ने भी भाषण व कविता के माध्यम से विचार व्यक्त किये।
कांधला/15 अगस्त/ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज देश का 74वां स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजित हुआ।प्रातः 9 बजे महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने झंडा रोहण किया व तिरंगे को सलामी दी।राष्ट्रगान व झंडा गीत गाया गया। इसके पश्चात समारोहक डॉ. रामायन राम ने निदेशक,उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश प्रयागराज डॉ. वंदना शर्मा द्वारा जारी किया गया स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को संबोधित करते हुये प्राचार्या महोदया ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले ज्ञात अज्ञात शहीदों को नमन किया।उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों की देशभक्ति सीमा पर नही बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी है।वर्तमान महामारी के दौर में विपरीत परिस्तिथि में भी ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से हमने छात्राओं को मार्गदर्शन करना जारी रखा।उन्होंने सभी प्राध्यापको व कर्मचारियों की लॉक डाउन के दौरान गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु सराहना की।
झण्डारोहण के उपरांत जूम ऐप के माध्यम से छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या महोदया ने कहा कि भारत ने गुलामी के दौरान बहुत कष्ट झेले हैं।जो देश सोने की चिड़िया कहा जाता था वह विदेशी गुलामी के कारण विपन्न हो गया।हमारे देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत यातनाएं सह कर देश को आज़ाद कराया है।हमे इस आज़ादी की रक्षा करनी है, इस हेतु देश के सभी निवासियों को आपस मे मिल जुल कर सौहार्द से रहना है।कोरोना संकट ने बहुत बड़ी चुनौती पेश कर दी है हमे इसका मुकाबला करना है।
समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. बृज भूषण ने कहा कि स्वतंत्रता भारतीय संस्कृति से पुष्ट होती है।अखण्ड भारत के लिए भारत की प्राचीन संस्कृति को याद रखना आवश्यक है। उन्होंने अखण्ड भारत की अवधारणा पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संध्या चौहान ने भाषण प्रस्तुत किया व काजल जैन ने देश भक्ति पर केंद्रित कविता प्रस्तुत की। संचालन समारोहक डॉ. रामायन राम ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ. बृजभूषण, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. बृजेश राठी, डॉ. दीप्ति चौधरी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. सुनील कुमार , डॉ. विनोद कुमार तथा समस्त शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे