Sunday, 5 July 2020

राजकीय महिलामहाविद्यालय कांधला ने लगाए 600 पेड़

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कान्धला शामली मे आज दिनांक 05-07-2020 को वृहत वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुरूप आम, जामुन,सागौन,अर्जुन, शीशम आदि विभिन्न प्रजातियों के 600 पौधों का रोपण किया गया । उक्त वृक्षारोपण महाविद्यालय के ईको क्लब,राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के सहयोग से सम्पन हुआ। उक्त वृक्षारोपण अभियान महाविद्यालय प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी के मार्गदर्शन व ईको क्लब प्रभारी डा ब्रिजेश राठी के निर्देशन मे सम्पन हुआ ।वृक्षारोपण अभियान मे रा से यो कार्यकम अधिकारी श्रीमती अंशु सिंह , रेंजर प्रभारी डा दीप्ति चौधरी,डा विशाल कुमार, डा सुनील कुमार, डा पंकज चौधरी, श्रीमती सीमा सिंह व डा रामायण राम आदि प्राध्यापको का सहयोग रहा ।