Friday, 29 May 2020

  राजकीय कालिज की  NSS स्वयं सेविकाओं ने         महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

स्वयंसेविका साक्षी (राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधलाशामली ) अपने गाँव में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है तथा साक्षी ने बताया कि वह अपने गाँव की गर्भवती महिलाओं रूपा तथा अन्य महिलाओं से मिली तथा राष्ट्रध्वज के तीन रंगों के आहार के आहार को अपने अपनी डाइट में शामिल करने को कहा जैसा कि नारंगी रंग है तो  गाजर  संतरा गुड़ सफ़ेद रंग के अनुसार दूध दही पनीर तथा हर रंग हरे रंग के अनुसार हरी सब्ज़ियां पालक लौकी तोरी आदि पौष्टिक आहार युक्त भोजन कोअपने आहार में शामिल करने के लिए सलाह दी कि  और बताया कि भारत सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ़्त जाँच की जाती है जैसे शुगर ,BP ,ब्लड ग्रुप ,हीमोग्लोबीन ,HIV,सिफ़लिस आदि की जाँच जाकर ज़रूर कराएं तथा समय समय पर महिला चिकित्सक से मिलकर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करें।