महाविद्यालय की लक्ष्मीबाई रेंजर्स दल की छात्रा-अपील
मैं इति जैन D% श्री सुनील कुमार जैन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बी ए(द्वितीय वर्ष) की छात्रा प्राचार्या-श्रीमती प्रमोद कुमारी मैम एवं डॉ दीप्ति चौधरी मैम के निर्देशन में रेंजर्स लक्ष्मीबाई दल की ओर से आप सभी से एक अपील करती हूँ... जैसा कि आप सभी को पूर्व ज्ञात है कि विश्व एक कोरोना जैसी महामारी से कराह रहा है जो हमारे देश के लिए एक संकट के रूप में प्रतीत हो रही है।तथा इससे बचने के लिए सरकार पूर्ण रूप से अथक प्रयास कर रही है इस सम्बंध में हमारा स्वयं का भी यह उत्तरदायित्व बनता है कि हम भारत के नागरिक होने के नाते सरकार के किसी भी कार्य मे विघ्न उत्पन्न न करके पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान करें।इस समय हमारी सबसे बड़ी देश भक्ति यही है कि हम अपने घरों में रहे,सुरक्षित रहे व स्वस्थ रहे तथा लॉक डाउन के नियमो का पालन करे,सरकार के आदेशों का पालन करे,जिससे हमारा देश इस संकट से जल्दी ही छुटकारा पा सके।तथा सभी अपना कार्य पूर्व की भांति कर सकें मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप सभी घर मे रहे सुरक्षित रहें।हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है जान है तो जहान है अर्थात यदि हम सब सुरक्षित रहेंगे तो वास्तव में भविष्य में भारत एक नए सवेरे के रूप में हमारे समक्ष प्रकट होगा।🙏🏻🙏🏻
तेरे आने से देश मे मायूसी सी छायी है....
जैसे एक काली आँधी घटा घेर लायी है.....
फिर भी नही डरेंगे तुमसे
क्योंकि चिकित्सा पद्धति सबसे पहले भारत मे ही आयी है.....
👍🏻👍🏻