नमस्कार दोस्तों,
मै संध्या चौहान राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली एनएसएस की छात्रा हूं
आज हमने अपने गावो में गुरजरपुर में गर्भवती महिलाओं के पास गए उनकी स्थिति जानी
उन्हें समझाया कि अपना और अपने बच्चे का ध्यान रखें सफाई का ध्यान रखें कोरोना वाइरस से बचने के नियम बताए
फिर उन्होंने अपनी परेशानी हमे बताई कि..... मै शबाना गर्भवती हूं मेरे पति मिन्हत करते हैं उन्हें अब मिंहत भी नहीं मिल रही हमे खाना भी नहीं मिल पा रहा है फिर हमने अपने घर से कुछ रासन लिया और उनकी हेल्प की
एनएसएस कैंप में हमने यही सीखा कि एक दूसरे से मिलकर प्यार से रहना और एक दूसरे की हेल्प करना
और इसके लिए हमें प्रेरित किया हमारी डॉक्टर अंशु सिंह मैडम ने
धन्यवाद मैडम ।