Monday, 3 February 2020

       'एक भारत श्रेष्ठ भारत' बनाने हेतु शपथ ग्रहण

आज दिनांक 3 फरवरी 2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के निर्देशानुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अभियान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत स्वच्छता, एकल प्रयोग वाली प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, जल संचयन, राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने हेतु शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं सहित सभी महाविद्यालय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रमोद कुमारी ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए, महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं जल संचयन हेतु जागरूक किया तथा राष्ट्रीय एकता एवअखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। उन्होने इसकी शुरुआत अपने महाविद्याल, अपने घर, अपने मोहल्ले, अपने गांव से करने के लिए कहा। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।